2020 में बनी 412 नई पंचायतों में चौकीदार और सचिव नहीं: जनप्रतिनिधि खुद कर रहे साफ-सफाई।
2020 में बनी 412 नई पंचायतों में चौकीदार और सचिव नहीं: जनप्रतिनिधि खुद कर रहे साफ-सफाई।
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा सहित पंचायत न्यांगल के प्रधान कैप्टन चुनी लाल उपप्रधान संदीप समकड़िया पंचायत सोलदा की प्रधान रमजेश धीमान पंचायत कोटला के उपप्रधान मंगल सिंह। पंचायत पधर के प्रधान तिलक राज उपप्रधान हाकम सिंह धेवा पंचायत की प्रधान सरोज कुमारी आदि ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार द्वारा 2020 में 412 नई पंचायतों का गठन बिना चौकीदार सचिव एवं तकनीकी सहायक रोजगार सहायक पदों को सृजित करते हुए किया था जो आजतक लगभग पिछले पाच वर्षों से यथावत जारी है और हालात यह हैं कि नई बनी पंचायतों में पंचायत भवनों के रख रखाव और साफ़ सफाई का जिम्मा भी पंचायत प्रधानों सहित पंचायत प्रतिनिधियों को संभालना पड़ रहा है जिस कारण पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मनित पदों की गरिमा की भारी तौहीन देखने को मिल रही है। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना कि पंचायत में जब लोग रोजमर्रा कार्यों एवं ग्राम सभाओं में आते हैं तो चाय पानी की सारी व्यवस्था का जिम्मा भी पंचायत प्रतिनिधियों को उठाना पड़ता है। और तो और जब कोई विभागीय या अन्य प्रशानिक अधिकारी भी पंचायत में भ्रमण पर आते हैं तो उनके चाय पानी आदि की सर्विस की व्यवस्था का कार्य भी पंचायत जनप्रतिनिधियों को ही करना पड़ता है। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना कि नई पंचायतों में चौकीदार की समस्या के हल हेतु पंचायतों द्वारा अपनी सभा निधि से चौकीदारों की अस्थाई नियुक्ति का प्रावधान किया भी था लेकिन विभागीय आकेक्षण में इसपर रोक लगाते हुए भुगतान राशि की रिकवरी करने के आदेश पारित किए जाने से अब नई पंचायतें पंचायत निधि से भी अस्थाई व्यवस्था भी पंचायत भवनों की साफ़ सफाई को लेकर नहीं कर पा रहीं हैं जिससे पंचायत भवनों की साफ़ सफाई ना होने से पंचायत प्रतिनिधि एवं पंचायत सचिव नारकीय बाताबरण में पंचायतों के कामकाज को करते हुए अपने बिगड़ते स्वस्थ्य को लेकर भी चिंतित रह रहे हैं। अतः साधू राम राणा सहित एवं न्यांगल पंचायत प्रधान चुनी लाल सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधीयों ने पंचायतीराज विभाग मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मांग की है कि 2020 सभी नवगठित 412 पंचायतों में पंचायत चौकीदार और सचिव के पदों को सृजित करने एवं भरने संबधी अभिलंब पग उठाए जाएं ताकि पंचायतों के कामकाज और भवनों के साफ सफाई को नई दिशा मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं