फतेहपुर विधायक द्वारा सदन में खनन पर दी गईं प्रतिक्रिया का पर्यावरण प्रेमी ने किया स्वागत, - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर विधायक द्वारा सदन में खनन पर दी गईं प्रतिक्रिया का पर्यावरण प्रेमी ने किया स्वागत,

 फतेहपुर विधायक द्वारा सदन में खनन पर दी गईं प्रतिक्रिया का पर्यावरण प्रेमी ने किया स्वागत,

कहा पिता के पदचिन्हो पर चल रहे हैं बिधायक 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पर्यावरण प्रेमी मिलखी राम शर्मा ने बुधवार दोपहर बाद करीब दो वजे वीडियो व्यान जारी कर फतेहपुर बिधायक भबानी सिंह पठानिया द्वारा खनन के ऊपर सदन में दी गईं प्रतिक्रिया का स्वागत किया है.

कहा विधायक ने पार्टी से ऊपर उठकर लोगों क़ी आबाज को सदन में रखा है.

जोकि स्वागतयोग्य है.

कहा वह अपने पिता स्वर्गीय सुजान सिंह पठानिया के पदचिन्हो पर चल रहे है.

उन्होने लोगों से अपील क़ी है कि बिधायक द्वारा सदन में खनन पर दी गईं प्रतिक्रिया का जोरदार समर्थन करें.

कोई टिप्पणी नहीं