पंजाब के एक और नशा माफिया को जिला पुलिस नूरपुर की टीम ने डिजिटल तराजू व नगदी के साथ मोके पर पकड़ा - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंजाब के एक और नशा माफिया को जिला पुलिस नूरपुर की टीम ने डिजिटल तराजू व नगदी के साथ मोके पर पकड़ा

 पंजाब के एक और नशा माफिया को जिला पुलिस नूरपुर की टीम ने डिजिटल तराजू व नगदी के साथ मोके पर पकड़ा 

 


नूरपुर : विनय महाजन /

 पुलिस जिला अधीक्षक अशोक रत्न नूरपुर के दिशा निर्देशानुसार नशा माफिया पर लगाम लगाने हेतु की गई कार्रवाई के तहत 2 दिन पहले थाना इंदौरा के गांव मीलवां में गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापामारी के दौरान रोहित कुमार पुत्र मनजीत सिंह के घर से 262 ग्राम हीरोइन सहित गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि उक्त आरोपी एक बड़े नशा तस्कर से जुड़ा हुआ है पुलिस ने मामले की जांच को बढ़ाते हुए रोहित कुमार की निशानी के अनुसार वह नशा जिला होशियारपुर के दसुआ से लेकर आता था जिसके चलते पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया। जिस पर डीएसपी इंदौरा संजीव यादव के नेतृत्व में एक टीम गठन की गई तथा तुरंत कार्रवाई करते हुए दूसरे मुख्य आरोपी पवन कुमार पुत्र बालकिशन गांव बलगन पंजाब के घर में जब छापेमारी की गई तब छापेमारी के दौरान उसके घर से नगद 1 लाख 07हजार 800 नगद तथा एक डिजिटल तराजू सहित उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की l यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रतन नूरपुर ने एक प्रेस नोट में देते हुए बताया कि नशा नशा माफीया के खिलाफ ऐसी कार्यवाही जनता के सहयोग से होती रहेगी 

कोई टिप्पणी नहीं