सलूणी के किहार पहुंचे डीसी का लोगों ने किया फूल-मालाओं से स्वागत, लगे जिंदाबाद के नारे
सलूणी के किहार पहुंचे डीसी का लोगों ने किया फूल-मालाओं से स्वागत, लगे जिंदाबाद के नारे
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
चंबा जिला के तहत आने वाले सलूणी उपमंडल के किहार क्षेत्र का गुरुवार को डीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल ने दौरा किया।उपायुक्त के किहार पहुंचते ही लोगों ने उनका व उनकी धर्म पत्नी का फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने आपदा के दौरान डीसी के कार्य की सराहना की। लोगों ने कहा कि डीसी आपदा आने के बाद से ही विभिन्न आपदा ग्रसित क्षेत्रों का स्वयं दौरा कर नुकसान का जायजा ले रहे हैं। साथ ही लोगों का दुखदर्द भी बांट रहे हैं। इससे लोगों को जल्द व्यस्थाएं पटरी पर लौटने की उम्मीद है। डीसी मुकेश रेप्सवाल गुरुवार को उपमंडल के सलूणी, किहार, भांदल तथा संघणी में नुकसान का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि बीते दिनों आई आपदा से जिला चंबा में करीब 450 करोड़ का नुकसान आंका गया है। जिला को आपदा से राहत को लेकर 15 करोड़ की राशि जारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला चंबा के विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा के दौरान भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में वह स्वयं इन आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं, ताकि नुकसान की स्थिति के बारे में अच्छी तरह से पता लगाया जा सके। इस दौरान डीसी के साथ तमाम अधिकारी व जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं