एक माह बीत जाने के बाद भी मनाली पुलिस चोर को ढूंढने में नाकाम
एक माह बीत जाने के बाद भी मनाली पुलिस चोर को ढूंढने में नाकाम
महिला ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत
मनाली : ओम बौद्ध /
पर्यटन नगरी मनाली के वार्ड दो भजोगी की महिला मीना ठाकुर ने चोरी मामले को लेकर पुलिस पर सहयोग न करने का आरोप लगाया है।
मनाली में पत्रकारों से बातचीत में महिला ने कहा कि तीन अगस्त को उनके कमरे से दो लाख रुपये नकद, एक सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने की अंगूठी, एक जोड़ी झुमके, सिंगी, लॉकेट, चाक, एक जोड़ी टॉप्स जबकि चांदी का चंद्रहार, चांदी की तीन लड़ी वाली बूमणी, 13 चूड़ियां, तीन जोड़ी पायल एक चांदी की कटोरी लेकर फरार हो गए।उन्होंने कहा कि चोरी की शिकायत उन्होंने मनाली थाने में करवाई है लेकिन आज तक इस मामले पर पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। महिला ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें भजोगी के ही रहने वाले युवक पर शक हुआ था। मनाली के समाजसेवी सुभाष ठाकुर के हस्तक्षेप के बाद पुलिस उस युवक को पूछताछ के लिए थाने लाई थी। महिला ने बताया कि युवक ने सुभाष ठाकुर के समक्ष मान लिया था कि चोरी उसने की है। चोरी के पैसे खर्च कर दिए है जबकि जबरात उसके पास है। चोरी करने वाले युवक ने तीन दिन बाद सामान लौटने की बात कही थी। महिला ने बताया कि पूछताछ के दूसरे दिन ही युवक लापता हो गया जिसका आज तक कोई पता नहीं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की बात कर पुलिस उनके मामले को लटकती रही। मीना ठाकुर ने कहा कि मनाली पुलिस से सहयोग मिलता न देख वह कुछ दिन पहले एसपी कुल्लू से भी मिली ओर अपने मामले की समस्त जानकारी उनसे सांझा की। महिला ने कहा कि एसपी ने उन्हें जल्द मामला सुलझाने का आश्वासन दिया। उनका कहना है कि मामला एसपी के ध्यान में लाने के बाद भी मनाली पुलिस द्वारा जारी छानवीन में कोई गंभीरता नहीं दिख रही। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस जल्द चोर से उनका सामान व नगदी वापस नहीं देती है तो वह कोई बड़ा कदम उठा लेगी। जिसकी जिम्मेवारी पुलिस की होगी।
डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि महिला ने जिस युवक पर शक जाहिर किया था उससे पुलिस तीन बार पूछताछ कर चुकी है। युवक बार बार चोरी नहीं करने की बात कह रहा है। थाना प्रभारी और मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी को मामले की गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए गए हैं। जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले शातिर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं