बिना नंबर प्लेट खड़ी संदिग्ध बाइक को शाहपुर पुलिस ने किया जब्त। - Smachar

Header Ads

Breaking News

बिना नंबर प्लेट खड़ी संदिग्ध बाइक को शाहपुर पुलिस ने किया जब्त।

 बिना नंबर प्लेट खड़ी संदिग्ध बाइक को शाहपुर पुलिस ने किया जब्त।

लपियाणा आईटीआई के समीप करीबन 4 दिन से खड़ी थी बाइक


शाहपुर : जनक पटियाल /

शाहपुर विधानसभा के तहत पड़ते ठेहड़ गांव में आईटीआई के समीप करीबन 4 दिन से एक काले रंग की संदिग्ध बाइक खड़ी थी जिसकी न तो आगे न ही पीछे नंबर प्लेट लगी थी । जिसकी सूचना जैसे ही थाना प्रभारी शाहपुर करतार चंद तो चली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे ले लिया है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि बाइक के दस्तावेज नहीं हैं।जिसके चलते वीराने में खड़ी की होगी। स्थानीय लोगों की माने को हूबहू बाइक कभी कभार मनेई में भी खड़ी देखने को मिलती रही है। ओर शाम के समय मनेई-लपियाणा व हारचक्कियां में भी सड़क पर चलाते हुए देखा गया है। लेकिन ये है किसकी ओर इसका असल मालिक कौन है ये तो पुलिस जांच में ही सामने आ पाएगा। बरहाल,पुलिस ने उक्त बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी शाहपुर करतार चंद ठाकुर ने बताया कि लपियाणा के समीप पड़ती आईटीआई के नजदीक बिना नंबर प्लेट के खड़ी बाइक को जब्त किया गया है।पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं