हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की भारी बारिश: भूस्खलन, बाढ़ और तबाही का मंज़र
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की भारी बारिश: भूस्खलन, बाढ़ और तबाही का मंज़र
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
सांसद हर्ष महाजन जी, नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर जी , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल जी ने चंबा विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
राज्यसभा सांसद श्री हर्ष महाजन जी ने आज चंबा विधानसभा क्षेत्र के मुगला, राख, क्रियां, जांघि, चमेरा एवं कलसुई गांवों का दौरा किया।
दौरे के दौरान उन्होंने आपदा से प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनकी समस्याएँ सुनीं। श्री महाजन ने आश्वासन दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी तथा उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार और प्रशासन से समन्वय कर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
सांसद ने कहा कि इस कठिन समय में भाजपा परिवार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और राहत व पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।


कोई टिप्पणी नहीं