हिंदी पखवाड़े के तीसरे दिन नुक्कड़ रैली का आयोजन किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

हिंदी पखवाड़े के तीसरे दिन नुक्कड़ रैली का आयोजन किया

 हिंदी पखवाड़े के तीसरे दिन नुक्कड़ रैली का आयोजन किया गया 


महाविद्यालय नूरपुर मे नूरपुर से विनय महाजन राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में हिंदी दिवस के उपलक्ष में मनाये जा रहे हिंदी पखवाड़े के तीसरे दिन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने आज एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का सफल प्रयास कियाl उन्होंने अपने नाटक के माध्यम से बताया कि हिंदी की जो वर्तमान स्थिति है उसके लिए हमारा समाज स्वयं जिम्मेदार है l यदि हम लोग आज विकासशील व्यवस्था की तरफ अग्रसर है तो उसका कहीं ना कहीं एक कारण हमारी मातृभाषा हिंदी है। इसका प्रमुख कारण यही है कि हम लोगों ने अपनी हिंदी की स्थिति को मजबूत और सफल रूप से इस्तेमाल किया। किंतु समाज का एक पक्ष आज भी ऐसा है जो हिंदी को नजरअंदाज और अनदेखा कर रहा हैl विद्यार्थियों ने लघु नाटिका के माध्यम से से लोगों को यह संदेश दिया कि यदि हम लोग अन्य भाषाओं की तरह हिंदी को भी उसका पूर्ण सम्मान देंगे उसको उसका स्थान देंगे तो संभवत कल हम भी पूर्ण रूपेण विकसित हो पाएंगे। हिंदी विभाग के आचार्य डॉक्टर अनिल कुमार ने अपने संबोधन मैं विद्यार्थियों को बधाई देते हुए यह कहा की निसंदेह यदि हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझे और हिंदी को उसका स्थान दे तो वह दिन दूर नहीं जब हिंदी पूर्ण रूपेण सबल और मजबूत होकर समस्त संसार का मार्गदर्शन करने में सशक्त हो पाएगी। यही वह एक माध्यम है जिससे पहले भी भारत विश्व गुरु बना था और यही वह अंतिम माध्यम है जिससे एक बार पुनः भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है बस जरूरत है तो यह समझने की की हिंदी हमारा एकमात्र विकल्प होना चाहिए इसी की देखरेख में हम लोग अपने जीवन संस्कार मर्यादाएं नियम आदर्श सिखों और समाज का मार्गदर्शन करें। इसके अतिरिक्त हिंदी विभाग के छात्र-छात्राओं ने कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर भी हिंदी कैसे पखवाड़े के तृतीय दिवस को और महत्वपूर्ण बना दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं