राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए चम्बा के छह स्वयंसेवियों का चयन
राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए चम्बा के छह स्वयंसेवियों का चयन
(चम्बा: जितेन्द्र खन्ना) राजकीय महाविद्यालय चम्बा में आज जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की प्री-रिपब्लिक डे चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य स्तरीय चयन के लिए छह स्वयंसेवियों को चुना गया। यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने दी।
प्रोफेसर अविनाश ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के केंद्रीय अधिकारियों और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक के दिशानिर्देशों के अनुसार, चम्बा जिले के सभी महाविद्यालयों के स्वयंसेवियों के लिए यह चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी।
इस चयन प्रक्रिया में हिमाचल प्रदेश पुलिस के मुख्य ड्रिल इंस्ट्रक्टर दीपक कुमार और कांस्टेबल मुकेश शर्मा के अलावा प्रोफेसर अविनाश, प्रोफेसर संतोष देवी, प्रोफेसर नीता राम भारद्वाज और प्रोफेसर गौरव शर्मा ने चयनकर्ता के रूप में भूमिका निभाई।
चयन के दौरान, स्वयंसेवियों को ड्रिल और परेड करवाई गई। इसके बाद, उनसे संस्कृति, भाषा, लोक संस्कृति और पारंपरिक रीति-रिवाजों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। उनके सामान्य ज्ञान और भाषण कला का भी आकलन किया गया। साक्षात्कार के दौरान, स्वयंसेवियों ने पारंपरिक वेशभूषा और आभूषण पहनकर स्थानीय लोक गायन, लोक नृत्य और लोक संस्कृति की प्रस्तुति देकर निर्णायकों को प्रभावित करने का प्रयास किया।
चयनकर्ताओं के अंतिम निर्णय के अनुसार, लतु शर्मा, बिंदिया कुमारी, निखिल गौतम, कार्तिक शर्मा, काजल वर्मा और नेहा वर्मा को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना प्री-रिपब्लिक डे चयन प्रक्रिया के लिए चुना गया है। ये सभी स्वयंसेवी अब राज्य स्तरीय चयन में चम्बा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर, राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य डॉ. मदन गुलेरिया, प्रोफेसर परविंदर कुमार, अधीक्षक मनमोहन सिंह, वरिष्ठ सहायक रविंद्र सिंह, कनिष्ठ कार्यालय सहायक हितेश सलवानिया और राष्ट्रीय सेवा योजना के कई स्वयंसेवी भी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं