कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) की बैठक का आयोजन किया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) की बैठक का आयोजन किया गया

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय में अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) की बैठक का आयोजन किया गया


कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय, जयसिंहपुर (कांगड़ा) में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संघ (PTA) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र ने की।


इस अवसर पर प्रो. किरण शर्मा ने पिछले वर्ष की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि PTA निधि का उपयोग महाविद्यालय में आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रमीय प्रगति के लिए किया गया, जिससे कॉलेज के समग्र विकास में उल्लेखनीय सुधार हुआ।


बैठक के दौरान शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गए—


श्रीमती सुनीता कुमारी – अध्यक्ष


श्री अमर सिंह – उपाध्यक्ष


प्रो. किरण शर्मा – सचिव


श्रीमती सविता मिश्रा – संयुक्त सचिव


श्रीमती बवलेश कुमारी – मुख्य सलाहकार


श्रीमती अनुराधा – कोषाध्यक्ष


श्री प्रवीण मिश्रा – अंकेक्षक


सदस्यगण – श्रीमती चंद्रेश कुमारी, श्रीमती नीतू देवी, श्रीमती पूनम कुमारी, श्रीमती संतोष कुमारी, डॉ. विकास राणा, डॉ. अर्पित कायस्थ, प्रो. हरजिंदर सिंह


नई कार्यकारिणी ने महाविद्यालय के शैक्षिक व अनुशासनात्मक वातावरण को और अधिक मजबूत बनाने तथा छात्र-हित को सर्वोपरि रखने का संकल्प लिया। प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र ने अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि "अभिभावकों और शिक्षकों का आपसी सहयोग ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की नींव है।" बैठक में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे और उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं।



कोई टिप्पणी नहीं