जनसेवा और विकास कार्यों को प्राथमिकता - आशीष बुटेल - Smachar

Header Ads

Breaking News

जनसेवा और विकास कार्यों को प्राथमिकता - आशीष बुटेल

 जनसेवा और विकास कार्यों को प्राथमिकता - आशीष बुटेल


मौली चक में सुनी जन समस्याएं, मौके पर किया समाधान

 पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने शनिवार को मौली चक में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया, जबकि शेष समस्याओं को संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान हेतु प्रेषित किया। इस दौरान उन्होंने शनि देव मंदिर भंडारे और माता की चौकी में भी भाग लिया।

विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप गति प्रदान की जा रही है, ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से निर्मित मौली चक स्वर्ग धाम सराहनीय उदाहरण है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य हेतु लगभग 30 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। साथ ही, क्षेत्र में 19 करोड़ रुपये की लागत से हेलीपोर्ट निर्माण कार्य प्रगति पर है। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि शीघ्र ही यहां की विद्युत समस्या का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रोत्साहन स्वरूप मौलीचक स्वर्ग धाम समिति के सदस्यों को 25 ट्रैकसूट भेंट किए। 


कार्यक्रम में वूल फेडरेशन निदेशक मंडल सदस्य त्रिलोक चंद, स्वर्ग धाम कमेटी प्रधान महिंदर सिंह, कृष्ण डोगरा, सुशील कुमार, सुमित कुमार, राजेश कौंडल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं