पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन ने मनाई अपनी 30वीं वर्षगांठ
पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन ने मनाई अपनी 30वीं वर्षगांठ
पालमपुर रोटरी हेल्पेज फाउंडेशन ने अपनी 30वीं वर्षगांठ उत्साहपूर्वक मनाई। इस अवसर पर पंडित अनंत राम रोटरी सेवा आश्रम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंबा–कांगड़ा के सांसद डॉ. राजीव कुमार भारद्वाज उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जयसिंहपुर के पूर्व विधायक रवि धीमान ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि डॉ. भारद्वाज ने फाउंडेशन के कार्यों और सेवा आश्रम के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा हम सभी को और बेहतर कार्य करने का संदेश देती है। उन्होंने बाल आश्रम के बच्चों हेतु 21,000 रुपए की धनराशि प्रदान की ।
साथ ही, उन्होंने फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अश्वनी शर्मा से कहा कि फाउंडेशन जब भी किसी समाजोपयोगी प्रोजेक्ट का प्रारूप प्रस्तुत करेगा, वे उसे सीएसआर और सांसद निधि से स्वीकृत करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।
फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अश्वनी कुमार ने मुख्य अतिथि सहित सभी माननीय अतिथियों का स्वागत किया और फाउंडेशन का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
फाउंडेशन के महासचिव डॉ. विवेक शर्मा द्वारा फाउंडेशन को सहयोग व दान देने वाले सभी सदस्यों का सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान 10 नवंबर को पंडित अनंत राम रोटरी सेवा आश्रम में आयोजित जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. शिव कुमार शर्मा की स्मृति में सलियाणा में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता की समग्र विजेता ट्रॉफी चिन्मय ऑर्गेनाइजेशन फॉर रूरल डेवलपमेंट, सिद्धबाड़ी को प्राप्त हुई। सांस्कृतिक समूह नृत्य प्रस्तुति में पहला स्थान सलियाणा बाल आश्रम के विद्यार्थियों ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंजी. वाई.पी. नागपाल, वित्त सचिव डॉ. वी.सी. अवस्थी, तथा पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन मरांडा के महाप्रबंधक राघव शर्मा भी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं