बिहार चुनाव की जीत पर मनाली भाजपा ने मनाया जश्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

बिहार चुनाव की जीत पर मनाली भाजपा ने मनाया जश्न

 बिहार चुनाव की जीत पर मनाली भाजपा ने मनाया जश्न 

कहा धर्म की राजनीति से ऊपर है मोदी की विकास नीति: गोविंद सिंह ठाकुर 


मनाली : ओम बौद्ध /

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने बिहार में प्रचंड जीत दर्ज करते हुए एक तरफ बहुमत हासिल किया जिसका जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी मनाली मंडल ने गोविंद सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आज पतलीकूहल में मिठाइयां व पटाखे छोड़कर एक रैली का भी आयोजन किया और बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया जिला अध्यक्ष अमित सूद ने बिहार की जीत पर कहा कि बिहार की जनता ने जंगल राज गुंडागर्दी को किनारे कर सुशासन और विकास पर मोर लगाई है इन चुनावों ने साबित किया है कि अब पूरा देश जातिवाद धर्म की राजनीति को पूरी तरह से नकार चुका है और सशक्त भारत बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है l गोविंद ठाकुर ने कहा कि बिहार चुनाव में जिस प्रकार के ओछे हथकंडे कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने अपने और समाज को बांटने के प्रयास किए उन सब का करारा जवाब बिहार की जनता ने देते हुए मोदी नीतीश की जोड़ी पर विश्वास कर उन्नत बिहार का मार्ग प्रशस्त किया है इधर भाजपा नेता गोविंद सिंह ठाकुर और उनके दलों ने बिहार की जनता द्वारा जताए विश्वास के लिए उन्हें धन्यवाद किया और बड़ी जीत की बधाई दी और कहा कि बिहार में एनडीए ने 202 सीटें प्राप्त की है उन्होंने कहा कि यह विजय भारत के यशस्वी मोदी जी के द्वारा देश के सर्वांगीन विकास में और बिहार के विकास में जो भूतपूर्व कार्य एनडीए की सरकार ने किए हैं उनपर विहार की जनता ने अपार जन समर्थन देते हुए अपनी मोहर लगाई है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस मुक्त सरकार बनाएगी उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी अनेक पाखंड ले कर खड़े होते हैं कभी वोट चोरी तो कभी कहते हैं कि ईवीएम में खराबी हो गई उनको अब बिहार की जनता ने नकार दिया है उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब ऐसे नेता बनने वाले हैं जो शतक पार करने वाले हैं कहा कि यदि कोई नेता होगा तो वह राहुल गांधी होंगे जो 95 वें हार का वह मुंह देख चुके हैं केवल पांच चुनाव हारने के लिए रह गए हैं फिर इतिहास में लिखा जाएगा कि सौ पार कर हार का मुंह देख चुके नेता होंगे तो वह राहुल गांधी होंगे उन्होंने सुक्खू सरकार पर कहा कि ऐसे नेता को स्टार प्रचारक बना कर भेजते हैं जहां भी सुक्खू जाते हैं कांग्रेस की हार को सुनिश्चित कर के आते हैं उन्होंने कहा कि सुक्खू अपने आपदा ग्रस्त इलाकों में तो दौरा कर नहीं पाए पर यह कभी विहार तो कभी कर्नाटक जाते हैं यह जहां भी जाते हैं कांग्रेस पार्टी का नाश करने में इनका बड़ा योगदान रहता है ठाकुर ने कहा कि आने वाले चुनाव में हिमाचल से भी कांग्रेस सरकार उखाड़ कर फैंक देंगे l और कांग्रेस मुक्त सरकार बनाएंगे इस मौके पर नरोत्तम ठाकुर, दानविंदर सिंह, बंजार विधानसभा विधायक सुरेंद्र शौरी, चंद्रा प्रधान, धनेश्वरी ठाकुर, मनाली मंडल अध्यक्ष जोगिंद्र मेहरा, नग्गर मंडल अध्यक्ष ठाकुर दास और जनजातीय मोर्चा के भगवान दास नेगी भी उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं