मनाली विधानसभा के अंतर्गत पतलीकूहल में मनाया गया बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती और जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली विधानसभा के अंतर्गत पतलीकूहल में मनाया गया बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती और जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस

 मनाली विधानसभा के अंतर्गत पतलीकूहल में मनाया गया बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती और जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस 


मनाली : ओम बौद्ध /

मनाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पतलीकुहल में आज भाजपा अनुसूचित जनजातिय मोर्चा जिला कुल्लू के द्वारा जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। पतलीकुहल में जिला स्तरीय सम्मेलन में पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस दौरान बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी, जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला कुल्लू की अध्यक्षा चंद्रा प्रधान , भाजपा मीडिया प्रभारी दानवेंद्र, नरोत्तम मनाली भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंद्र मेहरा, नग्गर मंडल अध्यक्ष ठाकुर दास, भगवान दास नेगी सहित भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ लाहौल स्पीति के प्राचीन परंपरा अनुसार खातक एवं द्वीप प्रजवलित कर शुभारंभ किया गया तथा भगवान बिरसा मुंडा को भी याद किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में घोषणा की थी कि 15 नवंबर 1875 को जिनका जन्म हुआ था ऐसे बिरसा मुंडा जी की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में पूरा भारत बनाएगा । उन्होंने कहा कि आज कुल्लू जिला का अनुसूचित जनजातिय मोर्चा के द्वारा पतलीकुहल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

 वंही इस दौरान भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला कुल्लू की अध्यक्ष चंद्रा प्रधान ने कहा कि आज मनाली विधानसभा क्षेत्र के पतलीकुहल में जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जिला कुल्लू ,लाहौल स्पीति ,किन्नौर, पांगी के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । इस कार्यक्रम के दौरान जनजातीय लोगों ने अपनी वेशभूषा में किन्नौर और लाहौल की संस्कृति को संजोए रखा l कार्यक्रम के दौरान शकुंतला और नीरू चांदनी ने लाहोली गीत गा कर वहां उपस्थित बुजुर्गों और समस्त लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया l चंद्रा प्रधान ने बताया कि आज जनजातीय लोग कांग्रेस की नीतियों से तंग आ कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं l उन्होंने खुशी जताई और कहा कि आज भारी संख्या में लोग विरसा मुंडा जी की जयंती के साथ साथ जनजातीय गौरव दिवस पर भाग लेने आए लोगों का धन्यवाद प्रकट किया l

कोई टिप्पणी नहीं