09.42 ग्राम चिट्टा व 60 हजार रूपये के साथ मोके पर माँ व वेटा 2नशा तस्करो को पुलिस की टीम ने मोके पर दवोचा
09.42 ग्राम चिट्टा व 60 हजार रूपये के साथ मोके पर माँ व वेटा 2नशा तस्करो को पुलिस की टीम ने मोके पर दवोचा
नूरपुर : विनय महाजन /
जिला पुलिस नूरपुर की एक टीम ने इंदौरा थाना क्षेत्र के उलहेड़िया मे मौके पर दो नशा तस्करों से 09.42 ग्राम चिट्टा व 60 हजार रूपये नगद मौके पर पकड़ने में सफलता हासिल कीl यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा नूरपुर के कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी जिला पुलिस नूरपुर की टीम ने उनके निजी मकान पर करने के वाद मोके पर 09.42 ग्राम चिट्टा व 60 हजार रूपये नगद प्राप्त करने के बाद इस मामले में दो आरोपियों को मोके पर गिरफ्तार किया गया हैl इनके नाम बीरो देवी पत्नी कंसराज व नमबीर उर्फ बादल पुत्र कंसराज निवासी तमोता जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश है l यह मामला188/25 जिला पुलिस नूरपुर के इंदौरा थाने मेंविभिन्न धारा 21.29 एन डी एन्ड पी एस एक्ट मे पंजीकृत किया गया हैl मामले की छानबीन जारी है और देर दोपहर बाद अदालत में पुलिस रिमांड के लिए दोनों आरोपियों को पेश किया जाएगाl वर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जन सहयोग के माध्यम से जारी रहेगा गुप्त सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगाl


कोई टिप्पणी नहीं