पालमपुर विज्ञान भवन का भ्रमण किया विद्यार्थियों ने - Smachar

Header Ads

Breaking News

पालमपुर विज्ञान भवन का भ्रमण किया विद्यार्थियों ने

 पालमपुर विज्ञान भवन का भ्रमण किया विद्यार्थियों ने 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के हिंदी विभाग और राजनीति शास्त्र विभाग ने सामूहिक रूप से शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने पालमपुर में विज्ञान भवन का भ्रमण किया जिसमें विद्यार्थियों ने विज्ञान की बारीकियां को समझा और उनसे रूबरू हुए। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भूकंप कैसे आता है, चट्टानें कैसे खिसकती हैं, रेत के बवंडर कैसे आते हैं, आसमानी बिजली किस तरह से नुकसान होता है और अंतरिक्ष में किस तरह के यान में जाया जाता है सबका मिला-जुला अध्ययन किया। भ्रमण के अंतर्गत सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने पालमपुर जो एक पर्यटक स्थल भी है उसकी हरी भरी वादियों, चाय के बागानों एवं पालमपुर की प्राकृतिक सुषमा का भी लुत्फ उठाया । उन्होंने धौलाधार की गोद में बसे पालमपुर के मौसम को अपने जीवन का सुखद पल बताया। तदुपरांत विद्यार्थियों ने पालमपुर की एक और अन्य पर्यटक स्थल गोपालपुर चिड़ियाघर की ओर अपनी यात्रा प्रारंभ कीl नौका विहार काफी आनंद लिया। इस भ्रमण में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ॰ अनिल कुमार ,राजनीति शास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ॰ रोहित कुमार और अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका मधुबाला उनके साथ रहे।

कोई टिप्पणी नहीं