कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आधार अपडेट एवं एच.आर.टी.सी. ऑनलाइन बस पास कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में आधार अपडेट एवं एच.आर.टी.सी. ऑनलाइन बस पास कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय, जयसिंहपुर में 15नवम्बर को आधार अपडेटेशन टीम द्वारा विद्यार्थियों के आधार कार्ड में संशोधन एवं अद्यतन कार्य किया गया।इस कार्य के लिए डाकघर जयसिंहपुर से आई हुई टीम में अशोक भान जी (पोर्टल असिस्टेंट) तथा कृष्णनन यादव (ABPM) शामिल रहे, जिन्होंने महाविद्यालय परिसर में ही विद्यार्थियों के नाम, जन्मतिथि (D.O.B.) तथा अन्य महत्वपूर्ण विवरणों का अपडेट किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पहचान संबंधी दस्तावेज़ सही और अद्यतन रखना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यही दस्तावेज़ भविष्य में अनेक सरकारी एवं शैक्षिक प्रक्रियाओं में उपयोग किए जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इस प्रकार की सुविधाओं का लाभ समय पर उठाएँ और जिम्मेदार नागरिक के तौर पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी को हमेशा अपडेट रखें।
साथ ही, महाविद्यालय परिसर में एच.आर.टी.सी. ऑनलाइन बस पास कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के लिए एच.आर.टी.सी. विभाग से पंकज सूद (इंस्पेक्टर), अरुण कुमार (कंडक्टर) तथा अविनाश कपूर (कंडक्टर) की टीम महाविद्यालय पहुँची और छात्रों के ऑनलाइन बस पास बनाए। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 14 नवंबर से दो दिवसीय रूप में आयोजित किया गया।
प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय सदैव छात्रहित गतिविधियों को प्राथमिकता देता है, ताकि छात्रों को आवश्यक सरकारी सेवाएँ आसानी से और बिना किसी कठिनाई के परिसर में ही उपलब्ध हो सकें। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएँ और भविष्य में भी इसी प्रकार की प्रक्रियाओं में सक्रिय भाग लें।
अंत में, प्राचार्य महोदय ने आधार अपडेटेशन टीम तथा एच.आर.टी.सी. टीम—दोनों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने महाविद्यालय में पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण सेवाएँ उपलब्ध कराईं।
प्राचार्य
प्रो अरुण चंद्र
कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश


कोई टिप्पणी नहीं