राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली को मिला कलामंच व बास्केटबाल सहित वालीबाल कोर्ट - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली को मिला कलामंच व बास्केटबाल सहित वालीबाल कोर्ट

 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली को मिला कलामंच व बास्केटबाल सहित वालीबाल कोर्ट 

विधायक भुवनेश्वर गौड ने किया विधिवत शुभारंभ 


मनाली : ओम बौद्ध /

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली को कलामंच व बास्केटबाल सहित वालीबाल कोर्ट का विधायक भुवनेश्वर गौड ने आज लगभग 30 लाख की लागत से निर्मित इन विकासात्मक कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कई सालों से स्कूल की तरफ से इसकी मांग की जा रही थी। स्कूल में न कलामंच था न ही खेल मैदान। गौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मनाली स्कूल में काफी समय से इन विकासात्मक कार्यों की मांग की जा रही थी। इसके बनने से स्कूल बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम करने में सुविधा हो गई है। उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा में शेष रहे स्कूलों में भी कला मंच बनाए जा रहे है।

दूसरी ओर आज विधायक भुवनेश्नर गौड राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली में आयोजित वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों को वार्षिकोत्सव की बधाई दी।विधायक ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और विद्यालय की उपलब्धियों को सराहा। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें नृत्य, नाटक और गीत शामिल थे। इस अवसर पर विधायक ने विद्यार्थियों की प्रतिभा को देखकर खुशी जाहिर की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। विधायक ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विधायक ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य पुष्पा ने विधायक का धन्यवाद किया और सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं