उपायुक्त ने नारकंडा के समीप हुए हादसे में घायलों का जाना कुशलक्षेम
उपायुक्त ने नारकंडा के समीप हुए हादसे में घायलों का जाना कुशलक्षेम
सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का दिया आश्वासन
शिमला : गायत्री गर्ग /
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने गत देर रात नारकंडा के समीप हुए सड़क हादसे के घायलों का आज आईजीएमसी पहुँच कर कुशलक्षेम जाना।
अनुपम कश्यप ने बताया कि कुमारसैन व रामपुर प्रशासन तथा जिला प्रशासन के अधिकारी निरंतर घायलों
की देखरेख में लगे हैं। उन्होंने सभी घायलों से मिलकर उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और सभी घायलों को बेहतर उपचार और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये हैं जिसके लिए डॉक्टरों की एक टीम को तैनात किया गया है जोकी घायलों की निरंतर देखरेख कर रही है।
उल्लेखनीय है कि गत देर रात नारकंडा के समीप हुए सड़क हादसे में एक टेम्पो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था जिसमें कुल 33 लोग स्वार थे जोकि नेपाली मूल के व्यक्ति हैं। इस हादसे के बाद सभी सवारियों को तुरंत बाद सिविल अस्पताल कुमारसैन ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से 16 घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफेर किया गया जिनमें 8 महिलाएं, 7 पुरुष और 1 बच्चा शामिल है। इसके अतिरिक्त, अन्य 17 घायलों को सिविल अस्पताल कुमारसैन में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
इस दौरान उपायुक्त के साथ अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, डीएसपी नरेश शर्मा, तहसीलदार शिमला ग्रामीण संजीव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं