अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराईं में लगी विज्ञान प्रदर्शनी
अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराईं में लगी विज्ञान प्रदर्शनी
पतलीकूहल : ओम बौद्ध /
अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराईं में विज्ञान प्रदर्शनी तथा विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान कक्षा छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । विज्ञान प्रश्नोत्तरी दो चरणों में आयोजित की गई जिसमें कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 तथा वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया । विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियों ने मेहमानों के सामने अपने द्वारा बनाए गए मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी दी । विद्यालय के एसएमसी प्रधान डॉक्टर देव नलवा पूर्व छात्र संघ के प्रतिनिधि गायत्री प्रकाश उपाध्याय तथा निर्मल चंद बोध ने विद्यार्थीयों के द्वारा बनाए गए मॉडल्स की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों की प्रतिभा निखारने , विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि जगाने तथा बच्चों को आगे लाने में एक अच्छा मंच मिलता है । इस अवसर पर विद्यालय के प्रिंसिपल मंगल नेगी के अलावा विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं