राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में टी.बी. मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में 15 नवंबर को 'रेड रिबन क्लब' के तत्वावधान में 'टी. बी. मुक्त भारत' अभियान के तहत क्षय रोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया। रेड रिबन क्लब की संयोजक डॉ. नीतिका शर्मा ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता सिंह के साथ शिविर का शुभारम्भ किया। इस शिविर में महाविद्यालय के छात्र - छात्राओं, शिक्षक और गैर- शिक्षक वर्ग के साथ आसपास के गाँव के लोग और विद्यालय के विद्यार्थियों की एक्स- रे जाँच की गई और टी. बी. मुक्त भारत का संकल्प लिया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने भी अपने सेवाएं दी। शिविर से लगभग 150 लाभार्थियों को लाभ हुआ जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए। अंत में प्राचार्या महोदया के साथ महाविद्यालय की टीम ने स्वास्थ्य कर्मियों का धन्यवाद किया और शिविर का समापन किया।


कोई टिप्पणी नहीं