कटराईं में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गुरू पर्व
कटराईं में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गुरू पर्व
पतलीकूहल : ओम बौद्ध /
कटराईं में सिख समुदाय के लोगों द्वारा श्री गुरु नानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस अवसर पर कटराईं में रहने वाले सिख समुदाय की महिलाओं, पुरुषों तथा बच्चों ने मिलजुलकर गुरु पर्व मनाया । इस दौरान सुबह के समय आतिशबाजी की गई तथा श्रद्धालुओं द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करने के उपरांत प्रसाद बांटा गया ।
जानकारी देते हुए धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कटराईं में रहने वाले सिख समुदाय के लगभग 10 परिवार हर वर्ष गुरु पर्व को बड़ी ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं । बताया कि कटराईं में सिख समुदाय से संबंधित गुरमीत सिंह के निवास पर श्री गुरु ग्रंथ साहब विराजमान हैं और वहीं सब लोग मिलजुल कर पूजा अर्चना करने के उपरांत कुल्लू के अखाड़ा बाजार स्थित गुरुद्वारा साहिब में गुरु पर्व के कार्यक्रमों में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य करते हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं