क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पंडोह द्वारा कटराईं में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पंडोह द्वारा कटराईं में हुआ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
पतलीकूहल : ओम बौद्ध /
ग्राम पंचायत कटराईं के पंचायत भवन में क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पंडोह की टीम द्वारा चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान पंचायत के विभिन्न गांव से आए लगभग 60 लोगों का स्वास्थ्य जांचा गया और उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं । उपरोक्त शिविर के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पंडोह की डॉक्टर अनुभा चांदला ने बताया कि यह केंद्र सरकार की अनुसंधान परिषद है इसका मुख्य कार्य आयुर्वेदिक क्षेत्र में अनुसंधान कार्य करना है और उसी के अंतर्गत यह कैंप लगाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि हर साल इस तरह के पब्लिक हेल्थ कार्यक्रम संस्थान की ओर से चलाए जाते हैं इनमें लोगों के अलग-अलग समुदायों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाती हैं । इसके अलावा हम अध्ययन कर रहे हैं यह एक रिसर्च आधारित अध्ययन है जो पारंपरिक खाने के ऊपर आधारित है, जिसमें हर क्षेत्र के लोगों के खानपान के तरीके तथा उनके रहन-सहन से संबंधित डाटा बनाए जाते हैं और लोगों को जागरूक किया जाता है कि कैसे अपने खान पान तथा जीवन शैली में बदलाव करके स्वास्थ्य लाभ लिया जा सकता है । इस टीम में डॉक्टर अनुभा चांदला,डॉक्टर रचना, डॉ विवेक, फार्मासिस्ट शिवानी, गगन और गोविंद के अलावा ग्राम पंचायत कटराईं की प्रधान गीता ठाकुर तथा समस्त वार्ड पंच भी उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं