दो वर्ष का लम्बा अरसा बीत जाने के बाद भी संशोधित वेतनमानों का एरियर ना मिलने से पेंशनर खफा
दो वर्ष का लम्बा अरसा बीत जाने के बाद भी संशोधित वेतनमानों का एरियर ना मिलने से पेंशनर खफा
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम यूनिट नूरपुर की एक मासिक बैठक आज विश्रामगृह बौढ में यूनिट प्रधान मान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।इस अवसर पर यूनिट के प्रधान मान सिंह और सभी सदस्यों ने एचपीएसईबी एम्पलाइज यूनियन के सभी चुने हुए सदस्यों को मुबारकबाद दी और आने वाला समय कर्मचारी और पेंशनरो के लिए काफी संघर्ष पूर्ण वताया। महाअधिवेशन मे मुख्यमंत्री ने जो वादे किए थे उनको अभी तक बिजली बोर्ड के लाल फीता शाही प्रशासन ने अभी तक पूरा नहीं किया l जो गंभीर विषय है l ऐसा लगता है कि कर्मचारी और पेंशनर आने वाले दिनों में प्रदेश की सभी सड़कों पर दिखाई देंगे। आज दिन तक संशोधित वेतनमानों की बकाया राशि का विद्युत बोर्ड के पेंशनरों को भुगतान अभी तक नहीं किया गया है जिसमें पेंशनरों में भारी रोष है। यूनिट के प्रधान मान सिंह जी और यूनिट सचिव अरुण सहोत्रा ने कहा कि 2 वर्ष का लंबा अरसा बीत जाने के बाद आज दिन तक मार्च 2024 के बाद रिटायर कर्मचारियों को लीव इन कैशमेंट और ग्रेच्युटी और मेडिकल बिल की पेमेंट नहीं की गई। जिसको लेकर पेंशनरो में सरकार और बोर्ड प्रबंधक के खिलाफ रोष व्याप्त है l उन्होंने बोर्ड प्रबंधक वर्ग से उक्त सभी वित्तीय लाभों को शीघ्र जारी करने का आग्रह किया हैl इस अवसर पर यूनियन के सभी सदस्य मौजूद थे l


कोई टिप्पणी नहीं