यूनिटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिवालसर में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

यूनिटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिवालसर में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया

 यूनिटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिवालसर में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया


 रिवालसर : अजय सूर्या /

यूनिटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रिवालसर में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करने के साथ हुई।


14 नवम्बर के इस विशेष अवसर पर स्कूल के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के अध्यापकों द्वारा विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता, समूह चर्चा एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे—प्राथमिक वर्ग (भाषण प्रतियोगिता)प्रथम: प्रांजल (5वीं, टैगोर सदन)द्वितीय: धारवी (5वीं, टैगोर सदन)तृतीय: आरवी (5वीं, नेहरू सदन)माध्यमिक वर्ग (समूह चर्चा प्रतियोगिता)प्रथम: सुभाष सदन,द्वितीय: टैगोर सदन

वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग (वाद-विवाद प्रतियोगिता)प्रथम: सुभाष सदन,द्वितीय: शिवाजी सदन रहा ।


इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य  डी. डी. शर्मा ने सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बच्चे पंडित जवाहरलाल नेहरू को स्नेहपूर्वक ‘चाचा नेहरू’ कहकर पुकारते थे और नेहरू  को भी बच्चों से विशेष लगाव था, इसलिए उनके जन्मदिन को पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन की ओर से सभी बच्चों को मिठाई भी वितरित की गई।

कोई टिप्पणी नहीं