विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने नवाजे कटराईं स्कूल के मेधावी पतलीकूहल : ओम बौद्ध /
विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने नवाजे कटराईं स्कूल के मेधावी
पतलीकूहल : ओम बौद्ध /
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराईं में सालाना समारोह तथा बालदिवस का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । इस अवसर पर मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की , जबकि पूर्व प्रधानाचार्य तथा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक नारायण सिंह ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।
इस दौरान विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने विद्यार्थीयों द्बारा विभिन्न विषयों जैसे टूरिज्म, ऑटोमोबाइल और विज्ञान पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल्स से प्रभावित होकर विधायक ने बच्चों तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
विधायक द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तथा बालदिवस के अवसर पर उन्होंने देश के पहले प्रधानमन्त्री जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये । स्कूली बच्चों द्वारा पेश किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत विद्यालय के प्रिंसिपल मंगल नेगी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
इस दौरान विधायक भुवनेश्वर ने वर्ष 2024- 25 के दौरान विभिन्न गतिविधियों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।
जमा दो विज्ञान संकाय में पलक ठाकुर , वाणिज्य में तेंजिन डोलकर तथा कला संकाय में शिवांगी को प्रथम स्थान हासिल करने पर सम्मान मिला, जबकि कक्षा 10 में श्रेया को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया ।
वहीं जिला तथा प्रदेश स्तरीय खेलकूद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने पर विभोर राणा, करण, अखिल तथा विजयलक्ष्मी को भी सम्मानित किया गया
अपने संबोधन में विधायक भुवनेश्वर ने बच्चों को सालाना समारोह तथा बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे ही भविष्य के जागरूक नागरिक, राजनेता, ईंजिनियर, डॉक्टर तथा वैज्ञानिक हैं । उन्होंने बच्चों से विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया ।
इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत कटराईं के उप प्रधान राजकिशन ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष डॉ देव नलवा, पूर्व छात्र संघ के प्रधान हीरालाल ठाकुर, पूर्व प्रधानाचार्य घनश्याम कपूर के साथ-साथ पूर्व छात्र संघ के सदस्य तथा बहुत से अभिभावक भी उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं