ज्वाली में विकास कार्यों की प्रगति पर उपमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली में विकास कार्यों की प्रगति पर उपमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक

 ज्वाली में विकास कार्यों की प्रगति पर उपमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक 


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह, ज्वाली में उपमंडल स्तरीय विकास कार्य समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में ज्वाली उपमंडल के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति तथा विधायक प्राथमिकताओं के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की स्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कृषि मंत्री ने सभी विभागों की योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए, ताकि जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।

 कृषि मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को ज्वाली डिग्री कॉलेज भवन का फॉरेस्ट क्लियरेंस शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए, ताकि जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य आरंभ किया जा सके। उन्होंने ज्वाली खेल मैदान निर्माण के लिए वन विभाग को तुरंत एनओसी जारी करने तथा राजस्व विभाग को खेल मैदान की भूमि खेल विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश भी दिएl उन्होंने लोक निर्माण विभाग को ज्वाली अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग के रिपेयर कार्य, 50 बिस्तर वाले भवन के निर्माण तथा नगरोटा सूरियां अस्पताल भवन के कार्य में तेजी लाने को कहा, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को इन भवनों के लिए शीघ्र फंड रिलीज करने के निर्देश टेलीफोन पर दिए।कृषि मंत्री ने पीएमजीएसवाई-III के तहत चल रहे सड़क उन्नयन कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा करने को कहा तथा सड़कों के किनारे उचित पानी निकासी के लिए नालियों के निर्माण को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।जल शक्ति विभाग से विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई। मंत्री ने बताया कि एनडीबी वित्तपोषित पेयजल योजना का कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है। ज्वाली शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अमृत-2 योजना के तहत 15.50 करोड़ रुपये की लागत से ट्यूबवेल, स्टोरेज टैंक व पाइपलाइन बिछाने का कार्य तेजी पर है। वहीं नगरोटा सूरियां में 34 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज प्रणाली का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।

 कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ गंभीरता से लेते हुए उनके त्वरित समाधान के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास को जनसरोकारों से जोड़कर आगे बढ़ा रही है और हर वर्ग के उत्थान के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी तालमेल तथा समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके।

  बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंदर धीमान, जल शक्ति के अधीक्षण अभियंता संजय ठाकुर, अधिशासी अभियंता मनोहर लाल शर्मा,अजय शर्मा,बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता विशाल पात्रवाल, तहसीलदार ज्वाली विनोद कुमार,तहसीलदार नगरोटा सूरियां ज्ञान चंद, डिग्री कॉलेज ज्वाली के प्रिंसिपल दिनेश शर्मा, भू संरक्षण अधिकारी चंचल राणा, तहसील कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, रेंज अधिकारी आशीष सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं