लोक निर्माण विभाग को पूर्व विधायक प्रवीन कुमार की चेतावनी — सड़क सुधार नहीं हुआ तो एफआईआर व जनहित याचिका दायर होगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

लोक निर्माण विभाग को पूर्व विधायक प्रवीन कुमार की चेतावनी — सड़क सुधार नहीं हुआ तो एफआईआर व जनहित याचिका दायर होगी

 लोक निर्माण विभाग को पूर्व विधायक प्रवीन कुमार की चेतावनी — सड़क सुधार नहीं हुआ तो एफआईआर व जनहित याचिका दायर होगी


अगर लोक निर्माण विभाग ने सड़क की इस तरह की दुर्दशा को नहीं सुधारा तो शीध्र ही विभाग के विरुद्ध एफ आई आर व जनहित याचिका का सहारा लिया जाएगा :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक......यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा लम्बा समय हो गया नगर निगम पालमपुर के अन्तर्गत बार्ड नम्बर 7 व 8 को छूती हुई यह सड़क तूनी दा अटियाला से लेकर वाया रानी सिद्धपुर , खलेट , माउंट कारमेल ठाकुरद्वारा होते हुए नेशनल हाईवे के साथ जुड़ती है। वैसे इस सड़क को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तुलसी राम सम्पर्क मार्ग से भी जाना जाता है। दूसरा विन्द्रावन , फाटा , कल्यालकड , बडूं , रानी सिद्धपुर , सरकारी सिद्धपुर , खलेट इत्यादि गाँवों से सुप्रसिद्ध माउंट कारमेल स्‍कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यही सबसे नजदीक सड़क मार्ग है। लेकिन इस सड़क की लम्बे समय से इस तरह की दुर्गति को देखकर यहाँ से गुजरने वाला हर राही , माउंट कारमेल स्कूल में पढने वाले बच्चे ओर हर छोटी बड़ी गाड़ी के वाहन मालिक व चालक लोक निर्माण विभाग की इस सड़क के प्रति इस तरह की वेरुखी एवं अनदेखी से बेहद परेशान है। पूर्व विधायक ने मुख्य अभियन्ता , वरिष्ठ अभियन्ता , अधिशाषी अभियन्ता व क्वालिटी कन्ट्रोल अभियन्ता का ध्यान इस सडक की ओर दिलाते हुए कहा है कि वे संयुक्‍त रूप में इस सड़क की दुर्दशा का निरिक्षण करें ओर देखें किस तरह सुप्रसिद्ध स्व वैध रुप लाल जी के घर के आगे व सूबेदार रत्न चन्द चौधरी के घर के पीछे विभाग ने सड़क के अधूरे कार्य को छोडकर खतरनाक रैम्प बनाए है । इसी के साथ भुवनेश ठाकुर व संजय शर्मा के घर के पास जो इन्टरलाक टायल का निर्माण कार्य किया गया है जहां वर्षा पड़ने से किस तरह पानी का तालाब बन जाता है। पूर्व विधायक ने कहा कुल मिलाकर इस सड़क मार्ग पर जगह जगह खडडे व गडडे विभाग की कथित कारगुजारी पर आंसू बहा रहे है। ऐसे में उन्होंने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा अगर इस सड़क की दुर्दशा को अविलंब सुधारा नहीं गया तो इन्साफ संस्था उपरोक्त वर्णित तथ्यों के आधार पर विभाग की इस तरह की कोताही के विरुद्ध पुलिस थाने में एफ आई आर दर्ज करके जनहित याचिका का भी सहारा लेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं