चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान को सफल बनाने पर फतेहपुर में हुई चर्चा - Smachar

Header Ads

Breaking News

चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान को सफल बनाने पर फतेहपुर में हुई चर्चा

 चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान को सफल बनाने पर फतेहपुर में हुई चर्चा,

पुलिस ने जनता से माँगा सहयोग


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान को सफल बनाने की लिए सोमवार को पुलिस थाना फतेहपुर में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमे थाना प्रभारी फतेहपुर पबन गुप्ता ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व आम जनता से सहयोग को अपील की.

बैठक उपरांत मिडिया से रूवरू होते हुए थाना प्रभारी ने कहा चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान को जन -जन तक पहुंचाने के लिए थाना स्तर पर बैठके की जा रही हैं.. जिस दोरान उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व आम जनता को चिट्टे के दुष्प्रभाब बताते हुए सहयोग की अपील की जा रही है.

उन्होंने सभी को आश्वास्त करबाया कि चिट्टा तस्कर की जानकारी देने बाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा.

इस मौक़े पर बीडीसी हरपाल सिंह उर्फ़ छोटू, प्रधान जगनोली सुभाष धीमान, प्रधान सुनेट अंकुश धीमान, प्रधान धमेटा कविता शर्मा, प्रधान बरुणा पबन सिंह, उपप्रधान फतेहपुर करनेल सिंह, उपप्रधान कुटवासी सुनील कुमार, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं