विराट हिंदू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब — सामाजिक समरसता व कर्तव्यबोध पर हुआ मार्गदर्शन
विराट हिंदू सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब — सामाजिक समरसता व कर्तव्यबोध पर हुआ मार्गदर्शन
रिवालसर : अजय सूर्या /
कोटली खंड में रविवार को आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नालसन स्थित देव श्री सतबालाकामेश्वर मंदिर के प्रांगण में आयोजित इस सम्मेलन में कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, स्व का बोध, हिंदुत्व एवं पंच परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षा के रूप में एसपीयू मंडी की पूर्व वाइस चांसलर अनुपमा सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने युवाओं और महिलाओं को प्रेरित करते हुए समाज में सक्रिय भूमिका निभाने तथा सकारात्मक परिवर्तन के लिए आगे आने का आह्वान किया।
सम्मेलन में ग्राम पंचायत साई, सहेली और बग्गी तुंगल की सम्मानित जनता ने उत्साहपूर्ण सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम में उपस्थित रेवत (संघ संचालक कोटली), प्रदीप सिंह (सह जिला कार्यवाह मंडी), दूनी चंद (सह विभाग कार्यवाह मंडी विभाग) और हरि सिंह (कार्यक्रम आयोजक) ने अपने प्रभावशाली संबोधनों के माध्यम से समाज में एकता, कर्तव्यनिष्ठा और उत्तरदायित्वपूर्ण आचरण पर जोर दिया।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ, जिसमें समाज हित में जागरूकता, सहयोग और सकारात्मक दिशा में कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।

.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं