युवाओं को नशे से बचाने के लिए विद्यालय स्तर पर जागरूकता सबसे प्रभावी कदम:उपायुक्त हेमराज बैरवा - Smachar

Header Ads

Breaking News

युवाओं को नशे से बचाने के लिए विद्यालय स्तर पर जागरूकता सबसे प्रभावी कदम:उपायुक्त हेमराज बैरवा

 युवाओं को नशे से बचाने के लिए विद्यालय स्तर पर जागरूकता सबसे प्रभावी कदम:उपायुक्त हेमराज बैरवा




नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर शिक्षा खंड नूरपुर, ज्वाली, फतेहपुर, इंदौरा एवं राजा का तालाब के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के प्रहरी क्लब के प्रभारियों के लिए आज नगर परिषद हॉल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला शिक्षा ब्लॉक नूरपुर की ओर से आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा रहे ।

  इस अवसर पर एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा व एएसपी धर्मचंद वर्मा, एसडीएम अरुण शर्मा, उपनिदेशक शिक्षा विभाग कमलेश कुमारी, बीडीओ अशोक, बीएमओ डॉ. दिलवर तथा बीटीसी स्कूल के प्रधानाचार्य के.सी. दियोल उपस्थित रहे। कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मुख्य अतिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित करने के साथ हुई।

  उपायुक्त बैरवा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि युवाओं में बढ़ती नशा कुरीति को समाप्त करने के लिए डिमांड एवं सप्लाई दोनों स्तरों पर प्रभावी प्रहार आवश्यक है। उन्होंने बताया कि 11 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवा नशे के जाल में सबसे अधिक फंसते हैं, अतः विद्यालयों में प्रहरी क्लबों का गठन छात्रों को इस सामाजिक बुराई से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य प्रहरी क्लबों को नशे के स्वास्थ्य व सामाजिक एवं कानूनी कार्रवाई से जुड़े पहलुओं के बारे में जागरूक करना है, ताकि उनकी क्षमता-निर्माण हो सके और वे डिमांड साइड कम करने में प्रभावी भूमिका निभा सकें। सप्लाई साइड को लेकर एनफोर्समेंट एजेंसियां लगातार कार्य कर रही हैंl उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पंचायत स्तर पर नशा निवारण समितियों का गठन किया जाएगा तथा जिनमें संबंधित पंचायत के स्कूल के प्रिंसिपल अध्यक्ष, पंचायत प्रधान व एक कांस्टेबल सदस्य होंगे। पंचायतों को नशे के प्रचलन के आधार पर वर्गीकृत किया जाएगा और रेड जोन पंचायतों में समितियों के कार्यों का समय-समय पर मूल्यांकन किया जाएगाl इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने आज शिमला में जागरूकता वॉकथॉन में भाग लिया। 1 दिसंबर को कांगड़ा में भी इसी प्रकार का वॉकथॉन आयोजित किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थी, स्कूल-कॉलेज फैकल्टी, एनजीओ तथा जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

  इस अवसर पर एसपी कुलभूषण वर्मा नूरपुर ने भी नशा कारोबारियों पर की जा रही कड़ी कार्रवाई, संपत्तियों की सीलिंग तथा अवैध कब्जों को हटाने संबंधी प्रयासों की जानकारी दी। एसपी ने अध्यापकों को बताया कि वे छात्रों को नशे से दूर रखने के लिए किस प्रकार मार्गदर्शन दें तथा उनकी मनोस्थिति और व्यवहार में आने वाले बदलावों को कैसे पहचानें। उन्होंने विद्यालयों के प्रहरी क्लबों से छात्रों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने का आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं