विधायक अनुराधा राणा ने मुंसलिंग स्कूल रंगरिक में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
विधायक अनुराधा राणा ने मुंसलिंग स्कूल रंगरिक में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /
विधायक अनुराधा राणा ने मुंसलिंग स्कूल रंगरिक में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने दलाई लामा जी के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
विधायक अनुराधा राणा ने इस अवसर पर बिरसा मुंडा के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वे देश के ऐसे महान आदिवासी नेता थे, जिन्होंने अपने साहस, बलिदान और नेतृत्व क्षमता से समाज को नई दिशा दी। उन्होंने बताया कि बिरसा मुंडा ने न केवल आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया बल्कि देश की एकता और स्वतंत्रता की नींव को मजबूत करने में भी उनका विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासन द्वारा नशे से बचाव एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से एक रैली का भी आयोजन किया गया। इस रैली को विधायक अनुराधा राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें स्कूली बच्चों, शिक्षकों तथा स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश दिया गया।
उन्होंने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और हिमाचल जैसे खूबसूरत पहाड़ी राज्य सहित जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के लोगों विशेषकर बच्चों व युवाओं को चिट्टा जैसे खतरनाक नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना है ताकि उन्हें इस खतरनाक एवं जानलेवा नशे से दूर रखा जा सके।
विधायक अनुराधा राणा ने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ अपनी कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए इस कार्यक्रम के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपए देने की घोषणा की।
विधायक ने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
अध्यक्ष मुंसलिंग स्कूल रंगरिक टशी नमज्ञाल लामा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के उपरांत विधायक अनुराधा राणा ने रंगरिक में सौर ऊर्जा परियोजना व रोंग-टोंग परियोजना के प्रवेश एवं जलाशय के प्रगति कार्य का निरीक्षण भी किया और कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त काज़ा शिखा, एसडीएम जगदीश चंद्, बीडीसी सदस्य पदमा दिकित, प्रधान खुरिक दैचेन अंगमो, प्रधान काज़ा सोनम डोलमा, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सन्नी, वीरभगत व छेवांग रिंगज़िन, खण्ड विकास अधिकारी अंशुल, प्रधान महिला मंडल पूनम, अधिशासी अभियंता विद्युत मुनीश आर्य, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, मुंसलिंग स्कूल के अध्यापकगण एवं स्कूली बच्चों सहित अभिभावक उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं