इंदौरा में 12.70 करोड़ की लागत से बनेगा सीवरेज सिस्टम: मलेंद्र राजन
इंदौरा में 12.70 करोड़ की लागत से बनेगा सीवरेज सिस्टम: मलेंद्र राजन
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर प्रदेश के विधायक मलेंद्र राजन ने आज इंदौरा ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन में स्थापित सार्वजनिक पुस्तकालय की लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन किया। विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के सुगम अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। नव स्थापित सार्वजनिक पुस्तकालय विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में महत्वपूर्ण सहयोग देगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुस्तकालय में पुस्तकों सहित आवश्यक संसाधनों की पूर्ति निरंतर की जाएगी।इंदौरा में बनेगी 12.70 करोड़ की सीवरेज प्रणालीl मलेंद्र राजन ने बताया कि इंदौरा में बरसात और घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी लंबे समय से एक गंभीर समस्या रही है। इस मुद्दे को सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से उठाया गया, जिसके परिणामस्वरूप 12.70 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज सिस्टम बनाने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। आगामी वित्त वर्ष में इस परियोजना पर धरातल पर कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे लोगों को स्थायी समाधान मिलेगा।विधायक ने बताया कि 13 करोड़ रुपये की लागत से मौकी विद्युत उप केंद्र का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा, जिसकी टेंडरिंग प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य परवीन कुमार, पूर्व उप प्रधान मनोहर पिंकी, प्रिंसिपल मोहन शर्मा, डॉली कटोच, नवदीप कटोच, हरदीप जसरोटिया, दविंद्र धीमान, उमाकांत सूदन, सूरज चौधरी, राजपाल सिंह, जसवीर कटोच सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं