बाल दिवस पर चंबा में छात्रों को न्यायिक जागरूकता और स्वच्छता अभियान का संदेश
बाल दिवस पर चंबा में छात्रों को न्यायिक जागरूकता और स्वच्छता अभियान का संदेश
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
आज दिनांक 14 नवंबर 2025 को बाल दिवस के अवसर पर पी. एम. राजकीय उत्कृष्ठ बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा में श्री कार्तिक अधिवक्ता डिस्ट्रिक्ट लीगल सेल चम्बा अयोध्या राज कुमार डिस्ट्रिक्ट लीगल सेल पूनम पैरा स्वयंसेवी डिस्ट्रिक्ट लीगल सेल ने न्यायिक जानकारी और सामाजिक कुरीतियों पर विस्तार से छात्रों को जागरूक किया। पॉकसो एक्ट, एन. डी. पी. सी. एक्ट, जुविनाइल एक्ट न्यायिक जागरूकता आदि विषयों पर मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की विशेष जानकारी दी। आपराधिक मामलों घरेलू हिंसा ह्यूमन ट्रेफिकिंग नशा आदि पर बताया।एन. डी. पी. सी. एक्ट धारा 14 के बारे में बताया।पॉकसो एक्ट में गुड टच बैड टच व जुविनाइल जस्टिस एक्ट इत्यादि पर चर्चा की। मोटर व्हीकल एक्ट व आपराधिक मामले के बारे में बताया। नशा व उसके उन्मूलन पर बताते कार्तिक अधिवक्ता डिस्ट्रिक्ट लीगल सेल ने छात्रों को बताया कि सर्वोच्च न्यायलय उच्च न्यायलय व जिला न्यायलय द्वारा उन्हें जागरूकता हेतु भेजा गया है। धारा 27 के अंतर्गत नारकोटिक्स ड्रग्स पर विशेषकर भाँग अफीम चिट्टा इत्यादि के आपराधिक मामलों के अपराध की सजा पर चर्चा की।
कानूनी मामलों के लिए आप जिला न्यायिक प्राधिकरण से सहायता ले सकते हो। राष्ट्रीय न्यायिक सहायता वेबसाइट पर भी आप जानकारी ले सकते हैं।
दीपक प्रधानाचार्य और विद्यालय के छात्रों और मिलेनियम बी. ऐड. कॉलेज सरु के प्रशिक्षुओं ने बाल दिवस के अवसर पर पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद किया। स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ चम्बा स्वच्छ भारत थीम पर आज विद्यालय परिसर में स्वछता अभियान के अंतर्गत सफाई की और पर्यावरण हेतु जागरूकता अभियान का आगाज किया। इस अभियान में 320 विद्यार्थियों व प्रशिक्षुओं विद्यालय के शिक्षकों
ने स्वच्छ पर्यावरण हेतु अपना श्रमदान दिया। प्रधानाचार्य न्यायिक जागरूकता व स्वच्छ चम्बा जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय स्तर प्रदेश स्तर व जिला स्तर पर हो रहे प्रयासों की जानकारी दी। डॉ. राजेश सहगल सुशील शम्मी संदीप विनय बॉबी निशा हेम विनोद पुरी शिखा प्रतीक्षा नीरजा ज्योति वंदना देवना सोनिका ने भी अपने विचार रखे।
प्रधानाचार्य
पी.एम. राजकीय उत्कृष्ठ बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा


कोई टिप्पणी नहीं