पुलिस अधीक्षक नूरपुर ने पुलिस चौकी रे का दौरा कर क्षेत्र की ली फीडबैक - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस अधीक्षक नूरपुर ने पुलिस चौकी रे का दौरा कर क्षेत्र की ली फीडबैक

 पुलिस अधीक्षक नूरपुर ने पुलिस चौकी रे का दौरा कर क्षेत्र की ली फीडबैक 


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें पुलिस अधीक्षक नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने रविवार को तहसील फतेहपुर के तहत पड़ती पुलिस चौकी रे का दौरा किया.

इस दोरान उन्होने क्षेत्र की फीडबैक भी ली.

इसी दोरान करीब साढे चार बजे जिला पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्र से नशे व अबैध खनन को पूरी तरह खत्म करने के लिए सहयोग की अपील की..

साथ ही कहा पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को नशामुक्त बनाना है जिसके लिए जनता के सहयोग की जरूरत होती है..

साथ ही उन्होने कहा आजकल साइवर ठगी के काफ़ी मामले सामने आ रहे हैं.

इसलिए किसी भी अनजान कॉल पर अपना पासवर्ड व ओटीपी शेयर न करें..

इस मौक़े पर डीएसपी जवाली बीरी सिंह, चौकी प्रभारी रे बिकास दीप शर्मा सहित पुलिस स्टाफ व पंचायत मच्छोट हरपाल सिंह, पंचायत प्रधान कुडल सुरेश कुमार, पंचायत प्रधान नंगल करनेल सिंह, उपप्रधान नंगल गगन सिंह, उपप्रधान रे रफीक मोहम्मद, इंद्र देव अत्री सहित काफ़ी संख्या में गणमान्य लोग उयस्थित रहे.

कोई टिप्पणी नहीं