अयोध्या में राम मंदिर बनने की पहली वर्षगांठ पर विशाल शोभा यात्रा का हुआ आयोजन
अयोध्या में राम मंदिर बनने की पहली वर्षगांठ पर विशाल शोभा यात्रा का हुआ आयोजन
हमीरपुर(सुजानपुर):- एकता ब्लड डॉनर वेलफेयर सोसाइटी सुजानपुर की और से बाबा मोनी मन्दिर में धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से प्रभु श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा में सुजानपुर के विभिन्न धार्मिक सामाजिक तथा राजनीतिक संस्थाओं के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शोभा यात्रा बाबा मोनी मंदिर से शुरू होकर, एम सी बाजार ,कनाल रोड टेंपो स्टैंड मेन बाजार, विश्वकर्मा मंदिर चौक घास मंडी, मोहल्ला शाहपुरी गेट ,विश्वकर्मा चौक से होते हुए बाबा मोनी मंदिर में समाप्त हुई।
इस मौके पर रवि मेहरा, पंडित सतपाल ,राजकुमार गुप्ता, विनय महाजन,एडवोकेट ललित महाजन, सुरेश महाजन राजू,इंजीनियर अजय महाजन, डॉ घनश्याम राय शर्मा, सुनील महाजन , करनेश महाजन, कौशल किशोर, डॉ रघुवीर सिंह, सुरेंद्र शर्मा, करनेश महाजन, इंजीनियर विनय कुमार, प्रिंसिपल राममूर्ति शर्मा, तिलक राज शर्मा,प्रवीण डोगरा, करनेश महाजन , विनोद महाजन , परसोत्तम महाजन, नरेंद्र शर्मा, डिंपल शर्मा, विनोद गुप्ता, विनोद धीमान,प्रेम शर्मा, पिंटू जसरोटिया,रवीण , तरलोक महाजन, रविंद्र बाबू ,अनिल महाजन काला डॉ. रविंदर ,विनोद ,रमेश शर्मा , तिलक राज महाजन , शशी मेहरा,विनय कुमार , सुखदेव राज, सुधीर ,अजय शर्मा,मखन ,सुरिंदर शालू,सुनील,अर्जुन,नीरज,बलदेव , दिनेश कुमार , योगराज, मोहनलाल उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं