पौग डैम एरिया के घाड़ में मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
पौग डैम एरिया के घाड़ में मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी
ज्वाली (दीपक शर्मा): उप मंडल ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत पनालथ के साथ लगते पोंग डैम एरिया के घाड़ में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। हुआ यूं कि स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 8 बजे देखा कि पानी में शव तैर रहा है यह देखते ही सभी लोग सहम गए और तुरंत उन्होंने पंचायत के प्रधान रमेश सिंह को इसकी सूचना दी जो की पंचायत प्रधान रमेश सिंह ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाना ज्वाली में दी,
जिसकी सूचना मिलते ही ज्वाली पुलिस थाना के थाना प्रभारी प्रीतम सिंह जरियाल पुलिस टीम सहित तुरंत मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी । एस पी अशोक रतन नें पुष्टि करते हुए बताया कि पनालथ पंचायत के पौग डैम एरिया में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जिसे पुलिस टीम ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया गया है तथा जिसकी आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए शव की पहचान की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं