दुर्गापुर नलवाड (सांस्कृतिक) मेला का भव्य आयोजन 11 से 15 सितम्बर 2025 तक
दुर्गापुर नलवाड (सांस्कृतिक) मेला का भव्य आयोजन 11 से 15 सितम्बर 2025 तक
रिवालसर : अजय सूर्या /
ग्राम पंचायत दूसरा खाबू के दुर्गापुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य सांस्कृतिक मेला का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 11 सितम्बर 2025 से 15 सितम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसका शुभारंभ पवन ठाकुर, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा किया जाएगा, जबकि मेले का समापन प्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा।
मेला समिति के प्रधान श्री ललीत ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष भी मेला विविध सांस्कृतिक गतिविधियों और कार्यक्रमों से भरपूर रहेगा। मेला के दौरान विशेष रूप से महिला मंगल, युवा मंडल कार्यक्रम, स्कूल के खेलकूद प्रतियोगिताएं और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएँगी, जिससे उपस्थित जनसमूह का उत्साह चरम पर रहेगा।
प्रधान ललीत ठाकुर ने यह भी बताया कि मेले का आयोजन पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया जाएगा, ताकि ग्रामीण संस्कृति का सम्मान व प्रचार-प्रसार हो सके। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों, आस-पास के नागरिकों व पर्यटकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस मेले में भाग लें और इसे सफल बनाएं।
मेला आयोजन स्थल ग्राम पंचायत दूसरा खाबू के दुर्गापुर में सजाया जाएगा, जहाँ विशेष तौर पर व्यवस्था, सुरक्षा एवं सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं