भूमिहीन परिवारों की हर समस्या का समाधान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : किशोरी लाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

भूमिहीन परिवारों की हर समस्या का समाधान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : किशोरी लाल

 भूमिहीन परिवारों की हर समस्या का समाधान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता : किशोरी लाल


बैजनाथ

विधायक बैजनाथ किशोरी लाल की अध्यक्षता में सरकारी भूमि पर अनधिकृत कब्जों से संबंधित जारी अधिसूचना के संदर्भ में खंड विकास कार्यालय सभागार बैजनाथ में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों एवं भूमिहीन परिवारों ने भाग लिया।

बैठक में उपस्थित भूमिहीन परिवारों ने विधायक बैजनाथ को अपनी भूमि से संबंधित कठिनाइयों एवं भविष्य की चिंताओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए भी भूमिहीन परिवारों को स्थायी आजीविका एवं आवास के लिए उचित समाधान की आवश्यकता है। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगों एवं समस्याओं का एक ज्ञापन विधायक को सौंपा। 


विधायक किशोरी लाल ने ज्ञापन को स्वीकार करते हुए कहा कि नागरिकों की समस्याओं, सुझावों एवं मांगों को शीघ्र ही ज्ञापन सहित मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है तथा न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए प्रभावित परिवारों के लिए उपयुक्त और मानवीय समाधान खोजा जाएगा।


विधायक ने विश्वास दिलाया कि सरकार एवं प्रशासन नागरिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और सभी को न्याय एवं सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और सरकार पर भरोसा रखें, क्योंकि प्रदेश में विकास और जनकल्याण दोनों ही सरकार की प्राथमिकता है।

कोई टिप्पणी नहीं