बीआरओ के चीफ इंजीनियर ने किया मार्ग बहाली का निरीक्षण l कहा 2 दिन में बहाल हो सकता है मनाली लेह मार्ग - Smachar

Header Ads

Breaking News

बीआरओ के चीफ इंजीनियर ने किया मार्ग बहाली का निरीक्षण l कहा 2 दिन में बहाल हो सकता है मनाली लेह मार्ग

 बीआरओ के चीफ इंजीनियर ने किया मार्ग बहाली का निरीक्षण, कहा 2 दिन में बहाल हो सकता है मनाली लेह मार्ग 


मनाली : ओम बौद्ध /

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते सीमावर्ती इलाकों कुल्लू और लाहौल सीवीकी सड़कों को भी खासा नुकसान पहुंचा है। ऐसे में सीमा सड़क संगठन के द्वारा सभी सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। इसी कड़ी में मनाली से लेह सड़क मार्ग भी दो दिनों के भीतर बड़े वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। वही मंगलवार सुबह तक इसी सड़क मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही को भी सुचारू कर दिया जाएगा। सीमा सड़क संगठन के चीफ इंजीनियर राजीव कुमार ने भी मनाली में सड़क मार्ग के मरम्मत कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इस सड़क मार्ग को वाहनों के लिए खोला जाए। ताकि स्थानीय किसानों बागवानों के साथ-साथ लाहौल स्पीति के लोगों को भी इसका फायदा मिल सके। मनाली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीमा सड़क संगठन के चीफ इंजीनियर राजीव कुमार ने बताया कि भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश की सीमावर्ती किन्नौर, पांगी, लाहौल स्पीति के साथ-साथ मनाली के सड़क मार्ग को भी खासा नुकसान पहुंचा है। ऐसे में किन्नौर से काजा के सड़क मार्ग को भी ठीक किया गया है और किलाड़ का सड़क मार्ग भी कुछ दिनों के भीतर खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मनाली में भी जगह-जगह बाढ़ के चलते सड़क मार्ग को बहुत नुकसान हुआ है। बीआरओ की टीम दो सप्ताह से सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटी हुई है। अब अधिकतर जगहों पर सड़क को ठीक कर दिया गया है और मंगलवार तक छोटे वाहनों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। वहीं बीआरओ का प्रयास रहेगा कि आगामी दो दिनों के भीतर इस सड़क मार्ग को भारी वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल टनल के समीप भी सड़क मार्ग को काफी नुकसान पहुंचा है।नऐसे में इस सड़क मार्ग को भी ठीक करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं