वामतट से पतलीकूहल कुल्लू को जोड़ने वाला 15 मील बटाहर पुल मुरम्मत हेतू वाहनों की आवाजाही हेतू बंद रहेगा: अनूप शर्मा
शनिवार को वामतट से पतलीकूहल कुल्लू को जोड़ने वाला 15 मील बटाहर पुल मुरम्मत हेतू वाहनों की आवाजाही हेतू बंद रहेगा: अनूप शर्मा
मनाली : ओम बौद्ध /
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पंचायत प्रधान उप प्रधान परिसंघ के पुर्व अध्यक्ष- देवेन्द्र नेगी ने ज़ारी प्रैस व्यान में कहा कि गत दिनों भारी वर्षा एवं बाढ़ के तांडव ने मनाली से कुल्लू तक राष्ट्रीय राज मार्ग के साथ वाम तक को जोड़ने वाले सेउवाग पुल, नगर पुल,17 मील पुल, कलाथ, ,वाहणू पुल, रायसन पुराना पुल को क्षति ग्रस्त कर दिया था तो मात्र रायसन नया पुल व बटाहर पुल ही क्षेत्र की जनता की लाइफलाइन बना रहा जिसमें 15 मील बटाहर पुल अत्यधिक ट्रैफिक चलने की वजह से अब पुल की स्टील प्लेट व रेलिंग कई जगह उखड़ गई है जिस कारण यहां कभी भी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग शनिवार के दिन जब सब्जी मंडी पतली कुहल, बंदरोल वंद रहती है उस दिन इस पुल की मुरम्मत व वैल्डिंग कार्य करवाये, ताकि बागवान अपना सेब पतली कुहल और बंदरोल सब्जी मंडी में नियमित रूप से ला सके।
नेगी ने कहा कि इस पुल को सुरक्षा की दृष्टि भी समय समय पर मुरम्मत की जानी चाहिए जिस से वाहनों की आवाजाही सुचारू बनी रहेगी। व वागबान भी अपनी फसल समय पर सब्जी मंडी ला सकेंगे लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अनूप शर्मा ने कहा कि शनिवार को इस पुल की मुरम्मत हेतू सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी l उन्होंने लोगों से अपील की है कि विभाग का सहयोग करें और संयम बनाए रखें l
कोई टिप्पणी नहीं