धर्मशाला पुलिस ने बाहरी राज्य के युवक से 23 ग्राम चिट्टा बरामद किया, मौके पर गिरफ्तार
धर्मशाला पुलिस ने बाहरी राज्य के युवक से 23 ग्राम चिट्टा बरामद किया, मौके पर गिरफ्तार
धर्मशाला
जिला कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने विशेष अभियान के तहत एक और सफलता हासिल की है। बीती रात 09/10 सितम्बर 2025 को पुलिस थाना धर्मशाला की टीम ने गश्त के दौरान सकोह कैंची मोड़ के पास कार्रवाई करते हुए एक युवक से 23 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू पुत्र पप्पू सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी गांव बस्ती राईयाँ वाली, डाकघर एवं तहसील गुरुहर सहाई, जिला फिरोजपुर (पंजाब) के रूप में हुई है।
कैसे हुई कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में सक्रिय था और पुलिस की निगरानी में था। बीती रात जब वह बाहरी राज्य से हेरोइन की खेप लेकर धर्मशाला की ओर आ रहा था, तभी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर उसे सकोह कैंची मोड़ के समीप दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 23 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
कानूनी कार्रवाई
आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ पुलिस थाना धर्मशाला में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रगति पर है।
पुलिस की अपील
जिला कांगड़ा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे नशे के सौदागरों की जानकारी तुरंत पुलिस को उपलब्ध करवाएं। सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं