मनाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 258.750 ग्राम चिट्टा और अवैध पिस्तौल बरामद, 4 आरोपी गिरफ़्तार - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 258.750 ग्राम चिट्टा और अवैध पिस्तौल बरामद, 4 आरोपी गिरफ़्तार

 मनाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 258.750 ग्राम चिट्टा और अवैध पिस्तौल बरामद, 4 आरोपी गिरफ़्तार


मनाली : ओम बौद्ध /

पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अब तक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना मनाली की टीम ने वोल्वो बस स्टैंड पर एक आई-20 कार (नं. PB 18U 8718) की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गाड़ी से 258.750 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) और एक पिस्तौल (KGF MADE IN USA) सहित दो जिंदा राउंड और मैगजीन बरामद की गई।

पुलिस ने मौके पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान

 संजय कुमार (40 वर्ष), निवासी सिद्धपुर, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी (हि.प्र.), हरमोहित दीपसिंह (22 वर्ष), निवासी जहादपुर, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर (पंजाब),कृष्णा सिंह उर्फ मनीष (29 वर्ष), निवासी पटना (बिहार), हाल हजारा जालंधर (पंजाब)

मंदीप सिंह (30 वर्ष), निवासी जहादपुर, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर (पंजाब)

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 21, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम व धारा 25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बरामद नशे की सप्लाई और नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

 मनाली पुलिस की इस कार्रवाई से नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। मनाली डी एसपी केडी शर्मा ने बताया कि इस वर्ष की अब तक की यह सब से बड़ी खेप बरामद हुई है l

कोई टिप्पणी नहीं