तमौता का एक युवक 262 चिट्टे के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे,
तमौता का एक युवक 262 चिट्टे के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे,
पहले के भी है दो मामले दर्ज
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें इंदोरा के तहत पड़ते तमौता का एक युवक 262 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस के हाथ लगा है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से शुक्रवार 11 बजे मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने तमौता के एक घर में तलाशी दौरान 262 ग्राम चिट्टा बरामद कर घर के मालिक रोहित कुमार पुत्र मंजीत सिंह निबासी तमौता को गिरफ्तार कर कार्रवाही को आगे बढ़ा दिया है.
वही उक्त पकड़े गए युवक के खिलाफ फतेहपुर भी दो मामले दर्ज हैं.
कोई टिप्पणी नहीं