आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर मीडिया कर्मियों ने मुकेश रेपस्वाल को शॉल व टोपी पहनाकर किया सम्मानित - Smachar

Header Ads

Breaking News

आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर मीडिया कर्मियों ने मुकेश रेपस्वाल को शॉल व टोपी पहनाकर किया सम्मानित

 आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर मीडिया कर्मियों ने   मुकेश रेपस्वाल को शॉल व टोपी पहनाकर किया सम्मानित 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर आज चम्बा के मीडिया कर्मियों ने उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल को शॉल व टोपी पहनाकर तथा चम्बा थाल भेंटकर सम्मानित किया। मीडियाकर्मियों ने कहा कि कठिन परिस्थिति के बावजूद जिस तरह उपायुक्त ने रणनीति तय करके पूरी प्रशासनिक टीम के साथ आपदा से संबंधित कार्यों को अंजाम दिया, वह निसंदेह काबिलेतारीफ है। उनकी कार्यकुशलता के परिणामस्वरूप विशेषकर श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान नुकसान को कम किया जा सका है। देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं को भी सुरक्षित घर पहुंचाने में प्रशासन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही। वहीं, इस दौरान उपायुक्त ने भी बेहतरीन एवं तथ्य आधारित रिपोर्टिंग के लिए मीडियाकर्मियों का आभार जताया। उपायुक्त ने कहा कि चम्बा कि मीडिया ने आपदा के दौरान अफवाहों पर रोक लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और चम्बा की मीडिया ने देश भर में एक उदाहरण स्थापित किया है। इस मौके पर सुरेश ठाकुर, दीपक शर्मा, काकू चौहान, अनिल कुमार, रिशव महेंद्रू, जितेन्द्र खन्ना, अजय कुमार, राजेन्द्र, कुलदीप, किशोर सहित कई अन्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं