तांरगला बस हादसे में घायलों को दिया जाए 5 लाख ,JNURM बसों को न भेजा जाए तंग रास्तों पर, - Smachar

Header Ads

Breaking News

तांरगला बस हादसे में घायलों को दिया जाए 5 लाख ,JNURM बसों को न भेजा जाए तंग रास्तों पर,

तांरगला बस हादसे में घायलों को दिया जाए 5 लाख ,JNURM बसों को न भेजा जाए तंग रास्तों पर,

 मांगों को लेकर दो दिन की भूख हड़ताल 


 सरकाघाट : अजय सूर्या  /

जुलाई महीने में भीषण सड़क हादसा उपमंडल सरकाघाट में पेश आया था जिसमें 8 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 20 घायल हुए थे। इस गंभीर मुद्दे को लेकर सरकाघाट सेंट्रल पार्क में सरकाघाट नागरिक हरीश वर्मा भूख हड़ताल पर बैठे हैं। बता दें हरीश वर्मा पेशे से पत्रकार है । इन्होंने भूख हड़ताल JNURM की बसों को तंग रास्तों में भेजना बंद करने व सरकाघाट की खस्ताहालत सड़कों की तुरंत मरम्मत करने और दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को पाँच–पाँच लाख रुपये का मुआवजा देने को लेकर कर रहे हैं।आयोजकों का कहना है कि जब तक सरकार इन माँगों पर ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक यह शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने कहा कि सरकाघाट में यह हादसा काफी दुखनीय है फिर भी बसों को तंग रास्तो से भेजा जा रहा और आज दिन बसें किसी न किसी मोड़ पर खराब हो रही है उन्होंने कहा कि सरकार या प्रशासन की तरफ से अनुकूल फैसला न आया तो हम अनिश्चितकालीन अनशन करेंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार और प्रशासन होगा।



कोई टिप्पणी नहीं