विधायक अनुराधा राणा ने थिरोट पावर हाउस का किया निरीक्षण फोरवे रिजर्ववायर में गाद की सफाई के दिए निर्देश
विधायक अनुराधा राणा ने थिरोट पावर हाउस का किया निरीक्षण फोरवे रिजर्ववायर में गाद की सफाई के दिए निर्देश
केलांग : ओम बौद्ध /
घाटी में बिजली संकट के बीच विधायक अनुराधा राणा ने गुरुवार को थिरोट पावर हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पावर हाउस से जुड़ी विभिन्न तकनीकी समस्याओं और रखरखाव की स्थिति का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि फोरवे रिजर्ववायर में पिछले पांच वर्षों से कोई सफाई कार्य नहीं हुआ है जिससे भारी मात्रा में गाद जमा हो गई है। विधायक अनुराधा राणा ने थिरोट बिजली परियोजना के अधिकारियों को शीघ्र गाद की सफाई करवाने के निर्देश दिए, ताकि विद्युत उत्पादन में आ रही बाधाएं दूर की जा सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने मेंन इनटेक क्षेत्र तक पहुंचने का प्रयास किया लेकिन भारी वर्षा के कारण रास्ता बह जाने से उन्हें आधे रास्ते से लौटना पड़ा। विधायक ने बताया कि जब तक कुल्लू क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बहाल नहीं हो जाती तब तक वैकल्पिक शेड्यूल लागू किया जाएगा। यह शेड्यूल पिछले कल ही अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया था। निरीक्षण के दौरान एसडीएम उदयपुर अलीशा चौहान, विद्युत विभाग के एसडीओ करण ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं