प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर नेरचौक में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित, सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर नेरचौक में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित, सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित
नेरचौक : अजय सूर्या /
जिला मंडी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 75वां जन्मदिवस नेरचौक में धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सौजन्य से नगर परिषद नेरचौक के सभी सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सफाई कर्मचारियों का फूलों की माला और बुके देकर स्वागत किया गया। भाजपा के पदाधिकारी, व्यापारी वर्ग तथा अन्य गणमान्य लोगों ने सफाई कर्मचारियों का जोरदार स्वागत किया और उनके साथ जलपान किया। सभी उपस्थित लोगों को लड्डू भी वितरित किए गए। सफाई कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप शाल पहनाई गई तथा राशन किट भी प्रदान की गई जिसमें आटा, चावल, दाल, साबुन और अन्य उपयोगी वस्तुएं शामिल थीं।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक गोविंद ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं को ‘प्रधान सेवक’ मानते हैं। उनका कहना है कि समाज में सफाई का जिम्मा उन कर्मयोगियों पर है जो रोज़ाना गंदगी साफ कर स्वच्छता बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के प्रयासों की वजह से हमें स्वच्छ वातावरण मिलता है और इस योगदान को सम्मान देने के लिए प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, भाजपा जिला मंडी अध्यक्ष निहालचंद शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, प्रियंका शर्मा, बल्ह मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राणा, नेरचौक मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, महामंत्री मनीष सैनी, तेजपाल शर्मा, शक्ति सिंह, लहर सिंह ठाकुर, राकेश ठाकुर, गुरमीत सिंह, मानव गुप्ता, नित्यानंद ठाकुर, सनी गोयल, सनी ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों का सम्मान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सेवा भाव और स्वच्छ भारत अभियान के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं