कोटाला के लोगों व कारोबारी वर्ग द्वारा धरना प्रदर्शन वी चक्का जाम किया
कोटाला के लोगों व कारोबारी वर्ग द्वारा धरना प्रदर्शन वी चक्का जाम किया
(नूरपुर : विनय महाजन) नूरपुर प्रदेश के कोटला कस्बे मे आज कोटला के कारोबारी वर्ग व निवासियों द्वारा स्थानीय बाजार में प्रातः से दोपहर तक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गयाl इन लोगों का कहना है कि जब से कोटला के समीप टनलो से यातायात को चालू किया गया है तब से बसों का इस कस्बा से होकर गुजरना बंद हो गया हैl इससे यहां स्थानीय लोगों से बस सुविधा छीनकर रह गई है l आसपास के इलाके से लोग कोटला बाजार तक नहीं आ पारहे है l इस कारण यहां के कारोबार को गहरा धक्का लगा हैl इस मामले में पंचायत के पूर्व प्रधान योगराज मेहरा ने बताया कि स्थानीय लोगों तथा कारोबारी वर्ग का शिष्ट मंडल क्षेत्र के विधायक व मंत्री चंद्र कुमार तथा आरटीओ कांगड़ा को कई बार मिलकर इसके बारे में बता चुके हैं लेकिन उनकी इस समस्या का अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकलाl उन्होंने चेतावनी दी कि इस बारे अगर जल्द करवाई नही की गईं स्थानीय लोग व कारोबारी वर्ग पूरे दिन के लिए चक्का जाम करेंगे l क्षेत्रवासियों ने इस मामले में फोरलेन कंपनी के इंजीनियरों ने मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वे के दौरान इस मामले में व्यापारी वर्ग व स्थानीय लोगों व सामाजिक संस्था को नहीं पूछा गया जिस कारण कारोबारी अपना कारोबार फोरलेन कंपनी के इंजीनियरिंग के कारण खत्म कर चुके हैं l लोगों ने हैरानी जताई की यह सर्वे तत कालीन सरकार में किया गया था


कोई टिप्पणी नहीं