श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान घायल हुए श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट करके भरमौर से चम्बा लाया गया है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान घायल हुए श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट करके भरमौर से चम्बा लाया गया है।

 श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान घायल हुए श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट करके भरमौर से चम्बा लाया गया है।


 चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज चम्बा में प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार

32 वर्षीय रमा देवी पत्नी पवन निवासी बिलासपुर मणिमहेश यात्रा के दौरान सांस लेने में तकलीफ के चलते बीमार हो गई थी। वहीं, 25 वर्षीय आकाश शर्मा पुत्र लाजु राम निवासी कुगती दुर्गेठी के समीप अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर के लगने से घायल हो गया था। इसके अतिरिक्त 50 वर्षीय वकील सिंह पुत्र भानु राम निवासी गांव मलकोता भरमौर और 68 वर्षीय भगत राम पुत्र रुनिया निवासी गांव भरमौर को भी एयरलिफ्ट करके मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया गया है। डीसी चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि 4 घायलों को भरमौर से एयरलिफ्ट करके चम्बा पहुंचाया गया है। सभी को मेडिकल कॉलेज चम्बा में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं